चीन की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे खुल रही है और इसका भारतीय स्टॉक मार्केट पर बड़ा असर दिख सकता है। फंड मैनेजर Nepean Capital के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर गौतम त्रिवेदी का मानना है कि चीन की इकॉनमी फिर से खुलती है तो भारत में जो पैसे लगे हैं, उसका एक हिस्सा चीन में पहुंच सकता है यानी भारतीय स्टॉक मार्केट को एक बार झटका लग सकता है। गौतम त्रिवेदी ने ये बातें सीएनबीसी-टीवी 18 से एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू में कही। चीन में लगातार तीन दिन मार्केट में शानदार तेजी रही तो ऐसे में चीन सरकार इकॉनमी को पटरी पर लाने के लिए इसे फिर से खोलने पर विचार कर सकती है। अभी जीरो-कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) के चलते चीन के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन है।