Get App

Coal India Q1 Results: सरकारी कंपनी को जून तिमाही में ₹8734 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

Coal India Q1 Results: पब्लिक सेक्टर की कोल इंडिया को जून तिमाही में ₹8734 करोड़ का मुनाफा हुआ। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन में गिरावट दिखी। कोल इंडिया ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 6:16 PM
Coal India Q1 Results: सरकारी कंपनी को जून तिमाही में ₹8734 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान
Coal India की ऑपरेशनल इनकम सालाना आधार पर 4.4% घटकर ₹35,842 करोड़ रही।

Coal India Q1 Results: सरकारी के मालिकाना हक वाली महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे और आमदनी में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन CNBC-TV18 के अनुमान से आंकड़े बेहतर रहे हैं। इस सरकारी कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

कम हुआ मुनाफा, पर अनुमान से बेहतर

कोल इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून तिमाही में ₹8,734 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹10,934 करोड़ था। यानी सालाना आधार पर 20.1% की गिरावट हुई है। हालांकि, बाजार अनुमान 8,005 करोड़ रुपये का था, जिससे यह आंकड़ा ऊपर रहा।

रेवेन्यू में गिरावट, EBITDA पर दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें