Get App

Coca Cola News:Coca Cola News: करोड़ों का टैक्स बकाया और जुर्माना चुकाएगी कोका कोला, लेकिन अपील की भी तैयारी

Coca Cola News: कोका कोला टैक्स और ब्याज के रूप में इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस को 600 करोड़ डॉलर चुकाएगी। हालांकि साथ ही कंपनी ने शुक्रवार को यह भी कहा कि 17 साल पुराने मामले में फेडरल टैक्स कोर्ट के अंतिम फैसले के खिलाफ अपील भी करेगी। कोका कोला का कहना है कि यह कानूनी लड़ाई जारी रखेगी। कंपनी का मानना है कि मामले में आखिरी में जीत उसी की होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 03, 2024 पर 10:28 AM
Coca Cola News:Coca Cola News: करोड़ों का टैक्स बकाया और जुर्माना चुकाएगी कोका कोला, लेकिन अपील की भी तैयारी
2015 में Coca Cola ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि वह विदेशी लाइसेंसों से अमेरिका में टैक्सेबल इनकम के लिए वही तरीका अपना रही है जो वह करीब तीस साल से अपना रही है। (File Photo- Pexels)

Coca Cola News: कोका कोला टैक्स और ब्याज के रूप में इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस को 600 करोड़ डॉलर चुकाएगी। हालांकि साथ ही कंपनी ने शुक्रवार को यह भी कहा कि 17 साल पुराने मामले में फेडरल टैक्स कोर्ट के अंतिम फैसले के खिलाफ अपील भी करेगी। कोका कोला का कहना है कि यह कानूनी लड़ाई जारी रखेगी। कंपनी का मानना है कि वर्ष 2007, वर्ष 2008 और वर्ष 2009 में आईआरएस ने कंपनी पर जो बकाया टैक्स और जुर्माना लगाया है, उससे जुड़े मामले में आखिरी में जीत उसी की होगी। कोका कोला के प्रवक्ता स्कॉट लीथ का कहना है कि यह अपील प्रक्रिया शुरू करने का मौका देखा जा रहा है और इसी के तहत यह टैक्स और ब्याज चुकाएगी।

दिसंबर 2015 में पहुंचा था कोर्ट में मामला

अमेरिकी टैक्स कोर्ट जज अल्बर्ट लाउबर (Albert Lauber) ने शुक्रवार को दो वाक्यों का एक फैसला जारी कर दिया। यह मामला कोर्ट में दिसंबर 2015 में पहुंचा था। इसके तुरंत बाद कंपनी ने कहा था कि उसने आईआरएस को जानकारी दी है कि उस पर उन तीन वर्षों के लिए फेडरल टैक्सेज और ब्याज में 330 करोड़ डॉलर से अधिक का बकाया है।

क्या है पूरा मामला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें