Get App

क्रेडिट सुइस बैंक दिवालिया होने की ओर? एक दिन में 25% गिरा शेयर, सबसे बड़े निवेशक ने पीछे खींचा हाथ

यूरोप के सबसे बड़े बैंकों में से एक, क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) पिछले कुछ समय से चुनौतियों का सामना कर रहा है। बैंक के शेयरों की कीमत पिछले 3 महीने में करीब एक तिहाई घट चुकी है। इस बीच बैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ने इसमें और निवेश डालने से इनकार कर दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 15, 2023 पर 9:31 PM
क्रेडिट सुइस बैंक दिवालिया होने की ओर? एक दिन में 25% गिरा शेयर, सबसे बड़े निवेशक ने पीछे खींचा हाथ
166 साल पुराने क्रेडिट सुइस की गिनती दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में एक होती है

यूरोप के सबसे बड़े बैंकों में से एक, क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) पिछले कुछ समय से चुनौतियों का सामना कर रहा है। बैंक के शेयरों की कीमत पिछले 3 महीने में करीब एक तिहाई घट चुकी है। इस बीच बैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ने इसमें और निवेश डालने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद बैंक के शेयरों में बिकवाली और तेज हो गई है। स्विट्जरलैंड मुख्यालय वाले Credit Suisse की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर 'सऊदी नेशनल बैंक' है। इसके पास बैंक का 9.9 फीसदी शेयर है।

सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन अम्मार-अल खुदैरी ने बुधवार को ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "हमारा जवाब स्पष्ट रूप से ना है। इसके पीछे कई कारण है। सबसे बडा कारण यह है कि इससे अतिरिक्त नियामकीय और वैधानिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।"

खुदैरी से पूछा गया था कि अगर क्रेडिट सुइस अतिरिक्त नकदी जुटाने की कोशिश करता है, तो क्या सऊदी नेशनल बैंक उसमें और निवेश करने के लिए तैयार है?

इस बीच स्विस स्टॉक एक्सचेंज पर क्रेडिट सुइस का शेयर बुधवार को 25% लुढ़क गया। पिछले 5 दिनों में बैंक का शेयर 40% तक गिर चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें