यूरोप के सबसे बड़े बैंकों में से एक, क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) पिछले कुछ समय से चुनौतियों का सामना कर रहा है। बैंक के शेयरों की कीमत पिछले 3 महीने में करीब एक तिहाई घट चुकी है। इस बीच बैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ने इसमें और निवेश डालने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद बैंक के शेयरों में बिकवाली और तेज हो गई है। स्विट्जरलैंड मुख्यालय वाले Credit Suisse की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर 'सऊदी नेशनल बैंक' है। इसके पास बैंक का 9.9 फीसदी शेयर है।
