दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) एफटीएक्स (FTX) के ढहने के बाद क्रिप्टो का दौर खत्म होने की आशंका सही नहीं होने वाली है। डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाईनेंस (Binance) के सीईओ चांगपेंग झाओ का ऐसा ही मानना है। उनका कहना है कि क्रिप्टो कहीं जाने वाला नहीं है और वे सब अभी यहीं हैं। क्रिप्टो को सहारा देने के लिए बाईनेंस एक इंडस्ट्री रिकवरी फंड (Industry Recovery Fund) बना रही है। इसका इस्तेमाल ऐसे प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा जो दमदार हैं लेकिन पैसे की कमी से उन पर काम नहीं हो पा रहा है। झाओ ने क्रिप्टो प्रोजेक्ट में पैसे लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित भी किया है।