Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (31 अक्टूबर) मिला-जुला रूझान दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में शुमार अधिकतर क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं लेकिन सिर्फ डॉजकॉइन (DogeCoin) में ही अधिक हलचल दिख रही है। इसके भाव एक दिन में करीब 21 फीसदी मजबूत हुए हैं।