Get App

Cryptocurrencies Prices Today: Ethereum Classic में आया 22 फीसदी का उछाल, बिटकॉइन कर रहा है स्ट्रगल

दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 19,731 डॉलर के थोड़ा ऊपर कारोबार करती नजर आई। वहीं, Ethereum Classic में 22 फीसदी का उछाल देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 10:02 AM
Cryptocurrencies Prices Today: Ethereum Classic में आया 22 फीसदी का उछाल, बिटकॉइन कर रहा है स्ट्रगल
क्रिप्टो बाजार में बिटकॉइन कर रहा है स्ट्रगल।

Cryptocurrencies Prices Today: बिटकॉइन में थोड़ी गिरावट आई और ये अभी भी 20,000 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 19,731 डॉलर के थोड़ा ऊपर कारोबार करती नजर आई। वहीं, Ethereum Classic में 22 फीसदी का उछाल देखने को मिला। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप आज 1 ट्रिलियन डॉलर के निशान के ऊपर कारोबार करता नजर आया।

बिटकॉइन कर रहा है स्ट्रगल

एक्सपर्ट के मुताबिक ये हफ्ता बीयर नोट पर शुरू हुआ है। बिटकॉइन 19,500 से लेकर 20,000 डॉलर के बीच स्ट्रगल करता नजर आ रहा है। बिटकॉइन इस समय अपने ऑल टाइम हाई से 71 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। अगर बिटकॉइनम ऐसे ही गिरावट आती रही तो ये 18,000 डॉलर के सपोर्ट लेवल से नीचे आ सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि 20,000 डॉलर के ऊपर आने में यह बाउंस बैक भी कर सकता है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़तरी की आशंकाओं ने क्रिप्टो बाजार पर असर डाला है।

ईथर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें