क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट की वजह से Bitcoin की बैंड बज गई है। लेकिन इस गिरावट के बावजूद Shiba Inu अपने निवेशकों को एक साल में शानदार रिटर्न देने में कामयाब रहा है। पिछले एक साल में Shiba Inu ने करीब 30% का रिटर्न दिया है।
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट की वजह से Bitcoin की बैंड बज गई है। लेकिन इस गिरावट के बावजूद Shiba Inu अपने निवेशकों को एक साल में शानदार रिटर्न देने में कामयाब रहा है। पिछले एक साल में Shiba Inu ने करीब 30% का रिटर्न दिया है।
पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट जबरदस्त गिरावट की मार सह रहा है। मैक्रोइकोनॉमिक अनिश्चितता, मंदी का डर, मॉनेटरी पॉलिसी सख्त होने और निवेशकों का भरोसा डगमगाने की वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जबरदस्त बिकवाली हो रही है। मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का वैल्यूएशन गिरकर 880 अरब डॉलर पर आ गया।
निवेशक भारी लॉस लेकर भी बिकवाली कर रहे हैं। फिलहाल Shiba Inu 0.61% ऊपर ट्रेड कर रहा है। जबकि Bitcoin ने अपना 20,000 डॉलर का लेवल तोड़कर फिलहाल 19550 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।
binance.com के मुताबिक, पिछले एक महीने में Bitcoin 30% से ज्यादा टूट चुका है। अगर हम पिछले एक महीने का रिटर्न देखें तो इसमें 42% से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। वहीं दूसरी तरफ Shiba Inu पिछले 30 दिनों में 11% चढ़ा है। जबकि पिछले एक साल की बात करें तो इसने 31 % रिटर्न दिया है।
अगर हम Shiba Inu के ऑल टाइम लो से देखें तो इसमें काफी तेजी आ चुकी है। Shiba Inu का ऑल टाइम लो सितंबर 2020 में था। तब से अब तक इस क्वाइन में 6,36,771.46% का शानदार रिटर्न दिया है। यह क्वाइन एलॉन मस्क के Shiba Inu ब्रीड के डॉग पर बनाया गया है। एलॉन मस्क की इस क्वाइन में खास दिलचस्पी है जिसकी वजह से इसमें तेजी आती रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।