Get App

क्रिप्टो बाजार की गिरावट से बेपरवाह Shiba Inu,एक साल में दिया 30% का रिटर्न

सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के मुकाबले Shiba Inu का रिटर्न पिछले एक साल में बेहतर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2022 पर 6:34 AM
क्रिप्टो बाजार की गिरावट से बेपरवाह Shiba Inu,एक साल में दिया 30% का रिटर्न
फिलहाल Shiba Inu 0.61% ऊपर ट्रेड कर रहा है

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट की वजह से Bitcoin की बैंड बज गई है। लेकिन इस गिरावट के बावजूद Shiba Inu अपने निवेशकों को एक साल में शानदार रिटर्न देने में कामयाब रहा है। पिछले एक साल में Shiba Inu ने करीब 30% का रिटर्न दिया है।

पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट जबरदस्त गिरावट की मार सह रहा है। मैक्रोइकोनॉमिक अनिश्चितता, मंदी का डर, मॉनेटरी पॉलिसी सख्त होने और निवेशकों का भरोसा डगमगाने की वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जबरदस्त बिकवाली हो रही है। मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का वैल्यूएशन गिरकर 880 अरब डॉलर पर आ गया।

निवेशक भारी लॉस लेकर भी बिकवाली कर रहे हैं। फिलहाल Shiba Inu 0.61% ऊपर ट्रेड कर रहा है। जबकि Bitcoin ने अपना 20,000 डॉलर का लेवल तोड़कर फिलहाल 19550 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें