Cryptocurrency Prices Today 15 June2022: कल की बड़ी गिरावट के बाद आज 15 जून को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में सुधार देखने को मिला। बिटकॉइन कल 16 फीसदी की गिरावट के साथ 21,900 डॉलर के नीचे आ गया था। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 3 फीसदी की बढ़त के साथ 21,915 डॉलर पर कारोबार कर रही है। बीते सात दिनों में बिटकॉइन में 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। बीते कुछ कारोबारी दिनों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार की मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर से भी नीचे आई है।