JAL Insolvency: भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने डालमिया भारत लिमिटेड (Dalmia Bharat Ltd) को जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (Jaiprakash Associates Ltd - JAL) का पूर्ण अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है। JAL फिलहाल दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है और इस सौदे के तहत डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड JAL में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डालमिया भारत की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
