Get App

JAL Insolvency: दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए बोली लगा सकेगी डालमिया भारत, CCI से मिली मंजूरी

JAL Insolvency: CCI ने डालमिया भारत को दिवालिया जेपी एसोसिएट्स का 100% अधिग्रहण करने के लिए बोली लगाने की मंजूरी दे दी है। ₹57,185 करोड़ कर्ज में फंसी JAL के लिए अन्य दावेदारों में अदाणी, वेदांता और जिंदल शामिल हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 10:10 PM
JAL Insolvency: दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए बोली लगा सकेगी डालमिया भारत, CCI से मिली मंजूरी
यह मंजूरी दिवाला और दिवालियापन संहिता (IBC) के तहत जरूरी कदम है।

JAL Insolvency: भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने डालमिया भारत लिमिटेड (Dalmia Bharat Ltd) को जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (Jaiprakash Associates Ltd - JAL) का पूर्ण अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है। JAL फिलहाल दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है और इस सौदे के तहत डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड JAL में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डालमिया भारत की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

IBC के तहत अहम मंजूरी

यह मंजूरी दिवाला और दिवालियापन संहिता (IBC) के तहत जरूरी कदम है। इसके मुताबिक, अगर कोई लेन-देन प्रतिस्पर्धा अधिनियम के तहत 'कॉम्बिनेशन' की श्रेणी में आता है, तो समाधान योजना को लेनदारों की समिति (CoC) में मतदान के लिए भेजने से पहले CCI की स्वीकृति अनिवार्य होती है। डालमिया भारत का मुख्य कारोबार सीमेंट निर्माण और बिक्री है। वहीं, JAL सीमेंट, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में सक्रिय है।

कर्ज और अन्य दावेदार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें