Digital rupee: SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने रिटेल डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के पहले पायलट प्रोजेक्ट को गेम चेंजर बताया है। उन्होंने कहा कि इसके दूरगामी नतीजे होंगे और बहुत कम खर्च में पैसे को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकेगा। RBI ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का पायलट प्रोजेक्ट चार शहरों में शुरू किया है। इनमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर शामिल हैं। इसकी शुरुआत 2 दिसंबर को हुई है। इस पायलट प्रोजेक्ट में जिन बैंकों को शामिल किया गया है, उनमें State Bank of India भी शामिल है। इसे क्लोज्ड ग्रुप (CUG) में शुरू किया गया है, जिनमें कस्टमर्स और दुकानदार शामिल हैं।