Get App

Digital Rupee के इस्तेमाल से बड़ा बदलाव आएगा: SBI चेयरमैन दिनेश खारा

डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल से फिजिकल करेंसी के मैनेजमेंट पर आने वाले खर्च में कमी आएगी। साथ ही इकोनॉमी में फाइनेंशियल इनक्लूजन बढ़ेगा। आरबीआई ने 1 नवंबर को होलसेल डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2022 पर 4:37 PM
Digital Rupee के इस्तेमाल से बड़ा बदलाव आएगा: SBI चेयरमैन दिनेश खारा
Digital Rupee के पहले चरण के पायलट प्रोजेक्ट में SBI के अलावा ICICI Bank, Yes Bank और IDFC First Bank शामिल हैं।

Digital rupee: SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने रिटेल डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के पहले पायलट प्रोजेक्ट को गेम चेंजर बताया है। उन्होंने कहा कि इसके दूरगामी नतीजे होंगे और बहुत कम खर्च में पैसे को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकेगा। RBI ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का पायलट प्रोजेक्ट चार शहरों में शुरू किया है। इनमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर शामिल हैं। इसकी शुरुआत 2 दिसंबर को हुई है। इस पायलट प्रोजेक्ट में जिन बैंकों को शामिल किया गया है, उनमें State Bank of India भी शामिल है। इसे क्लोज्ड ग्रुप (CUG) में शुरू किया गया है, जिनमें कस्टमर्स और दुकानदार शामिल हैं।

पहले चरण में चार शहरों में लॉन्च

पहले चरण के पायलट प्रोजेक्ट में SBI के अलावा ICICI Bank, Yes Bank और IDFC First Bank शामिल हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि धीरे-धीरे दूसरे शहरों में भी डिजिटल रुपये को लॉन्च किया जाएगा। दूसरे चरण में शामिल होने वाले शहरों के नामों का ऐलान किया जा चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें