माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) अब नीली चिड़िया की बजाय डॉगी से पहचाना जाएगा। एलॉन मस्क (Elon Musk) के इस फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी डोजक्वॉइन (Dogecoin) के भाव आज 30 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गए। मस्क ने जिस डॉगी को ट्विटर का लोगो बनाया है, वह डोजक्वॉइन का चिन्ह है। हालांकि अभी ट्विटर के मोबाइल ऐप के लोगो में कोई बदलाव नहीं हुआ है यानी कि यह अभी भी नीली चिड़िया के नाम पर है। क्वाइनमार्केटकैप की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक एक डॉजकॉइन अभी 0.09527 डॉलर (खबर लिखे जाने के समय) के भाव पर है। तेजी के बाद अब इसमें सुस्ती दिख रही है और पिछले एक घंटे में यह करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ है।