Get App

Twitter के सपोर्ट से 30% उछला Dogecoin, लेकिन इसी क्रिप्टो को लेकर Elon Musk झेल रहे मुकदमा

ट्विटर (Twitter) अब नीली चिड़िया की बजाय डॉगी से पहचाना जाएगा। एलॉन मस्क (Elon Musk) के इस फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी डोजक्वॉइन (Dogecoin) के भाव 30 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गए। मस्क ने जिस डॉगी को ट्विटर का लोगो बनाया है, वह डोजक्वॉइन का चिन्ह है। हालांकि इसी डोजक्वॉइन को लेकर मस्क मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इस मुकदमे को खारिज करने के लिए मस्क ने एक अप्रैल को फिर कोर्ट से आग्रह किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 04, 2023 पर 11:16 AM
Twitter के सपोर्ट से 30% उछला Dogecoin, लेकिन इसी क्रिप्टो को लेकर Elon Musk झेल रहे मुकदमा
क्वाइनमार्केटकैप की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक एक डॉजकॉइन अभी 0.09527 डॉलर (खबर लिखे जाने के समय) के भाव पर है। तेजी के बाद अब इसमें सुस्ती दिख रही है और पिछले एक घंटे में यह करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ है। (Image- Pixabay)

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) अब नीली चिड़िया की बजाय डॉगी से पहचाना जाएगा। एलॉन मस्क (Elon Musk) के इस फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी डोजक्वॉइन (Dogecoin) के भाव आज 30 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गए। मस्क ने जिस डॉगी को ट्विटर का लोगो बनाया है, वह डोजक्वॉइन का चिन्ह है। हालांकि अभी ट्विटर के मोबाइल ऐप के लोगो में कोई बदलाव नहीं हुआ है यानी कि यह अभी भी नीली चिड़िया के नाम पर है। क्वाइनमार्केटकैप की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक एक डॉजकॉइन अभी 0.09527 डॉलर (खबर लिखे जाने के समय) के भाव पर है। तेजी के बाद अब इसमें सुस्ती दिख रही है और पिछले एक घंटे में यह करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ है।

Dogecoin के सपोर्ट के चलते Elon Musk झेल रहे मुकदमा

एलॉन मस्क को डोजक्वॉन का समर्थक माना जाता रहा है। इस क्रिप्टोकरेंसी के सपोर्ट के लिए उन पर पिरामिड स्कीम चलाने का आरोप लगा है और इस मामले में 25.8 हजार करोड़ डॉलर का मुकदमा चल रहा है। मस्क ने इसी एक अप्रैल को इस मुकदमे को खारिज करने की मांग की है। मस्क ने 'डोजक्वॉइन रूल्ज (Dogecoin Rulz)' और 'नो हाईज, नो लोज, ओनली डोज (no highs, no lows, only Doge)' जैसे ट्वीट किए थे। इसे डोजक्वॉइन को मस्क का सपोर्ट माना गया और इसे लेकर निवेशकों ने मस्क पर केस कर दिया क्योंकि इस दौरान इस क्रिप्टोकरेंसी के भाव 36 हजार फीसदी से ऊपर चढ़ गए और फिर क्रैश हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें