Get App

Dream11 ने समेटा बोरिया बिस्तर, रियल-मनी गेमिंग सेक्शन किया बंद; ऐप से अपने पैसे निकाल सकते हैं यूजर्स

Online Gaming Bill 2025: Dream11 की पेरेंट कंपनी Dream Sports ने नए ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद अपना रियल-मनी गेमिंग सेक्शन बंद कर दिया। यूजर्स अपने अकाउंट बैलेंस ऐप से निकाल सकते हैं। अन्य RMG प्लेटफॉर्म्स जैसे Gameskraft, Zupee और Probo भी रियल-मनी ऑपरेशन रोक चुके हैं। जानिए पूरी डिटेल

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 9:28 PM
Dream11 ने समेटा बोरिया बिस्तर, रियल-मनी गेमिंग सेक्शन किया बंद; ऐप से अपने पैसे निकाल सकते हैं यूजर्स
Dream11 की पेरेंट कंपनी Dream Sports की नींव 2008 में हर्ष जैन और भावित शेठ ने रखी थी।

Online Gaming Bill 2025: 'Dream11 में 39 रुपये की टीम बनाकर मजदूरी करने वाले शख्स ने जीते 4 करोड़।' अब आपको शायद ऐसी हेडलाइन कभी न पढ़ने को मिले, क्योंकि भारत के सबसे बड़े फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 के लिए एक युग का अंत हो गया।

Dream11 ऐप की पेरेंट कंपनी Dream Sports ने अपना रियल-मनी गेमिंग सेक्शन बंद कर दिया है। इसकी वजह नए ऑनलाइन गेमिंग बिल का संसद से पास होना है, जो सभी रियल-मनी गेम्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाता है।

Dream11 के यूजर्स के पैसों का क्या होगा?

Dream11 ऐप पर एक नोटिस के अनुसार, 'ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025" से संबंधित हालिया घटनाक्रम को देखते हुए हम अपने प्लेटफॉर्म पर सभी 'पे टू प्ले' फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं को रोक रहे हैं। आपका अकाउंट बैलेंस सुरक्षित है और आप ड्रीम11 ऐप से पैसे निकाल सकते हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें