प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को कहा कि एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कोलकाता स्थित फर्जी मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी के प्रमोटरों के खिलाफ की गई छापेमारी में 17.32 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। ED ने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी फरार है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ऐप के मालिकों के कुछ राजनीतिक संपर्कों की छानबीन कर रही है। एजेंसी यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस रकम से असल में किसे फायदा होता था।