Eicher Motors June Quarter Results: बुलेट बाइक बनाने वाली रॉयल एनफील्ड की पेरेंट कंपनी आयशर मोटर्स का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 9.4 प्रतिशत बढ़ा। यह 1205.22 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1101.46 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5041.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 4393.05 करोड़ रुपये से लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा है।
