Eicher Motors GST Demand Order: बुलेट बाइक वाली रॉयल एनफील्ड की पेरेंट कंपनी आयशर मोटर्स से तमिलनाडु की टैक्स अथॉरिटी ने 129.79 करोड़ रुपये के जीएसटी की मांग की थी। लेकिन इस आदेश के खिलाफ कंपनी की अपील पर इस डिमांड ऑर्डर को घटाकर 26.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह संशोधित मांग भी सही नहीं है। आयशर मोटर्स ने शेयर बाजारों को बतया कि 30 दिसंबर, 2023 को एडिशनल कमिश्नर, चेन्नई नॉर्थ कमिश्नरेट से उसे कुल 129.79 करोड़ रुपये की जीएसटी डिमांड का ऑर्डर मिला था। इसमें 117.99 करोड़ रुपये की टैक्स मांग और 11.79 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल था।