माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के सीईओ के रूप में एलॉन मस्क (Elon Musk) की किस्मत का फैसला अब ट्विटर यूजर्स करेंगे। मस्क ने इसके लिए रविवार को एक पोल शुरू किया है। इस पोल में उन्होंने पूछा है कि क्या उन्हें कंपनी के सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए? इस पोल के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि इसका जो भी नतीजा आएगा, वह उसी के अनुरूप ही आगे बढ़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं स्पष्ट किया कि अगर ट्विटर यूजर्स उन्हें सीईओ पद छोड़ने को कहते हैं तो वह कितने समय बाद ऐसा करेंगे। यह पोल करीब 1120GMT (भारतीय समयानुसार 4:50 pm) पर बंद होगा।