Tesla के CEO एलॉन मस्क (Elon Musk) ने एकबार फिर कंपनी में अपने शेयर बेचे हैं। अमेरिकी रेगुलेटर को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि एलॉन मस्क ने 21.3 लाख शेयर खरीदे भी हैं। Tesla दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। सोमवार को Tesla के शेयरों में 4.98% की गिरावट आई थी। गुरुवार की बिक्री के बाद एलॉन मस्क की नेटवर्थ 266 अरब डॉलर रह गई है।