Get App

Elon Musk ने एकबार फिर Tesla के शेयर बेचें, इस बार 90.65 करोड़ डॉलर के शेयर सेल किया

Tesla के CEO एलॉन मस्क ने 6 नवंबर को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था क्या उन्हें अपनी में 10% हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2021 पर 10:58 AM
Elon Musk ने एकबार फिर Tesla के शेयर बेचें, इस बार 90.65 करोड़ डॉलर के शेयर सेल किया

Tesla के CEO एलॉन मस्क (Elon Musk) ने एकबार फिर कंपनी में अपने शेयर बेचे हैं। अमेरिकी रेगुलेटर को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि एलॉन मस्क ने 21.3 लाख शेयर खरीदे भी हैं। Tesla दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। सोमवार को Tesla के शेयरों में 4.98% की गिरावट आई थी। गुरुवार की बिक्री के बाद एलॉन मस्क की नेटवर्थ 266 अरब डॉलर रह गई है।

जानिए कब बेची थी हिस्सेदारी

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने 9 दिसंबर को 96.32 करोड़ डॉलर वैल्यू के शेयर बेचे थे। इससे पहले 24 नवंबर को अपनी कंपनी टेस्ला (Tesla) के 1.05 अरब डॉलर वैल्यू के शेयर बेचे थे। एलॉन मस्क ने स्टॉक ऑप्शन के तहत कंपनी के करीब 21.5 लाख शेयर खरीदे और फिर उसमें से 934,091 शेयर बेच दिए, जिसकी वैल्यू 1.05 अरब डॉलर थी।

इससे पहले एलॉन मस्क ने 6 नवंबर को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था क्या उन्हें अपनी में 10% हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए? ज्यादातर फॉलोअर्स ने इसके समर्थन में वोट दिया था। इसके बाद से अब तक एलॉन मस्क अपनी कंपनी के करीब 92 लाख शेयर बेच चुके हैं, जिनकी वैल्यू 9.9 अरब डॉलर है। पिछले मंगलवार को एलॉन मस्क ने टैक्स देनदारी चुकाने के लिए टेस्ला के 934,091 शेयर बेचे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें