Get App

बाजार में हायर हाई का सिलसिला दे रहा तेजी का संकेत, क्या निफ्टी कर रहा है 25,600 की तैयारी

जिस दिन पिछले दिन का low टूटे, उस दिन ट्रेड से बाहर निकलेंगे और किसी भी छोटी या बड़ी गिरावट में खरीदारी करें। निफ्टी और बैंक निफ्टी पर कल पहले लक्ष्य हासिल किया। अब निफ्टी पर 25,600 और बैंक निफ्टी पर 57,000 के बड़े लक्ष्य होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 8:27 AM
बाजार में हायर हाई का सिलसिला दे रहा तेजी का संकेत, क्या निफ्टी कर रहा है 25,600 की तैयारी
बैंक निफ्टी में अब 55,700 का ट्रेलिंग SL रखें। 55,850-56,000 की किसी भी गिरावट में खरीदारी करें। पहला रजिस्टेंस 56,300-56,500 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,800-57,000 पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

पिछले 2-3 दिन के ट्रेड में कोई बड़ा रॉकेट साइंस नहीं था। हमने सिर्फ बाजार के मैसेज को पढ़ा और वही बोला। 10-20% की लोन ग्रोथ कमजोर इकोनॉमी में नहीं आएगी। कल निफ्टी ने 190 अंकों से ज्यादा higher high बनाया। कल निफ्टी ने 130 अंकों से ज्यादा higher low बनाया। बुधवार से हमने लॉन्ग लेकर जाने का नजरिया लिया था और बुधवार से ही बैंक निफ्टी पर ज्यादा पॉजिटिव नजरिया था। अब भी रणनीति वही है: सिस्टम आपको बाहर निकालेगा। जिस दिन पिछले दिन का low टूटे, उस दिन ट्रेड से बाहर निकलेंगे और किसी भी छोटी या बड़ी गिरावट में खरीदारी करें। निफ्टी और बैंक निफ्टी पर कल पहले लक्ष्य हासिल किया। अब निफ्टी पर 25,600 और बैंक निफ्टी पर 57,000 के बड़े लक्ष्य होंगे।

बाजार में आज के संकेत

आज अक्टूबर सीरीज की पहली वीकली एक्सपायरी है। 24,935-25,165 आज की बेसिक ऑप्शन रेंज है। निफ्टी ने 3 दिन से higher high और higher low बनाया है। बैंक निफ्टी ने 3 दिन में 1800 अंकों की रैली दी है। FIIs की कैश में बिकवाली काफी कम हुई है, लेकिन हैरानी की बात, कल उन्होंने फिर जोरदार शॉर्ट्स जोड़े हैं। कल भी निफ्टी फ्यूचर्स में `2000 करोड़ की बिकवाली हुई है। नेट शॉर्ट्स फिर से 2 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स के करीब हैं। ये अच्छा है, बाजार चल रहा है और अभी शॉर्ट कवरिंग बाकी है। मजा तब आएगा जब ये शॉर्ट्स ऑल-टाइम हाई पर कवर करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें