Get App

Elon Musk अप्रैल में कर सकते हैं पीएम मोदी से मुलाकात, भारत आने की है तैयारी

एलॉन मस्क इस महीने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए भारत का दौरा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वे इस दौरान देश में निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की अपनी योजना से संबंधित घोषणा कर सकते हैं। मस्क 22 अप्रैल को शुरू होने वाले हफ्ते में नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 4:25 PM
Elon Musk अप्रैल में कर सकते हैं पीएम मोदी से मुलाकात, भारत आने की है तैयारी
टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क अप्रैल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) अप्रैल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वे निवेश योजनाओं का खुलासा करने के लिए भारत आने वाले हैं। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। सूत्रों ने कहा कि एलॉन मस्क इस महीने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए भारत का दौरा कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे इस दौरान देश में निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की अपनी योजना से संबंधित घोषणा करेंगे। एक सूत्र ने कहा कि टेस्ला के सीईओ के साथ उनकी यात्रा के दौरान अन्य अधिकारी भी होंगे। रॉयटर्स ने मस्क की भारत यात्रा का की जानकारी सबसे पहले दी।

22 अप्रैल के आसपास हो सकती है मुलाकात

मस्क 22 अप्रैल को शुरू होने वाले हफ्ते में नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे। इसके साथ ही वे भारत से जुड़ी योजनाओं के बारे में अलग से घोषणा करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी नाम नहीं छापने की शर्त पर दी है। पीएम मोदी के ऑफिस और टेस्ला ने इस मामले में पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, मस्क की भारत यात्रा का एजेंडा अभी भी बदल सकता है।

रॉयटर्स ने पहले बताया है कि टेस्ला के अधिकारियों के इस महीने भारत का दौरा करने की उम्मीद है ताकि वे एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए साइटों को देख सकें जिसके लिए लगभग 2 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें