टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) अप्रैल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वे निवेश योजनाओं का खुलासा करने के लिए भारत आने वाले हैं। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। सूत्रों ने कहा कि एलॉन मस्क इस महीने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए भारत का दौरा कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे इस दौरान देश में निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की अपनी योजना से संबंधित घोषणा करेंगे। एक सूत्र ने कहा कि टेस्ला के सीईओ के साथ उनकी यात्रा के दौरान अन्य अधिकारी भी होंगे। रॉयटर्स ने मस्क की भारत यात्रा का की जानकारी सबसे पहले दी।