एलॉन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाली ट्विटर (Twitter) ने कुछ दिनों पहले अपने वेरिफिकेशन टिक सिस्टम में बदलाव किए थे। कंपनी पहले सभी यूजर्स को सिर्फ ब्लू या नीले रंग का टिक देती थी। लेकिन अब वह अलग-अलग तरह के यूजर्स को उनकी पहचान के आधार पर अलग-अलग रंक के टिक देती है। इसमें गोल्डेन, ग्रे और ब्लू रंक के टिक शामिल है। व्यक्तियों के लिए कंपनी ने 'Twitter Blue' सर्विस शुरू की हुई है, जिसके तहत एक एंड्रॉयड यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर और आईफोन यूजर्स को हर महीने 11 डॉलर ब्लू टिक के लिए देने होते हैं।