Get App

Twitter अब कंपनियों से गोल्ड टिक के लिए लेगी हर महीने 82,000 रुपये, एलॉन मस्क ला रहे नया प्लान: रिपोर्ट

ट्विटर अब 'Twitter Blue' जैसी एक सर्विस बिजनेस ऑर्गनाइजेशन के लिए शुरू करने की योजना में है, जिसका नाम 'Twitter Gold' होगा। इस तरह एक बिजनेस ऑर्गनाइजेशन को अब ट्विटर पर गोल्ड कलर का टिक पाने के लिए हर महीने 1,000 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) खर्च करने होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2023 पर 8:41 PM
Twitter अब कंपनियों से गोल्ड टिक के लिए लेगी हर महीने 82,000 रुपये, एलॉन मस्क ला रहे नया प्लान: रिपोर्ट
ट्विटर विभिन्न कंपनियों को ईमेल भेजकर मंथली सब्सक्रिप्शन पर गोल्ड टिक लेने का ऑफर दे रही है

एलॉन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाली ट्विटर (Twitter) ने कुछ दिनों पहले अपने वेरिफिकेशन टिक सिस्टम में बदलाव किए थे। कंपनी पहले सभी यूजर्स को सिर्फ ब्लू या नीले रंग का टिक देती थी। लेकिन अब वह अलग-अलग तरह के यूजर्स को उनकी पहचान के आधार पर अलग-अलग रंक के टिक देती है। इसमें गोल्डेन, ग्रे और ब्लू रंक के टिक शामिल है। व्यक्तियों के लिए कंपनी ने 'Twitter Blue' सर्विस शुरू की हुई है, जिसके तहत एक एंड्रॉयड यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर और आईफोन यूजर्स को हर महीने 11 डॉलर ब्लू टिक के लिए देने होते हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ट्विटर अब ऐसी ही एक सर्विस बिजनेस ऑर्गनाइजेशन के लिए शुरू करने की योजना में है, जिसका नाम 'Twitter Gold' होगा। इस तरह एक बिजनेस ऑर्गनाइजेशन को अब ट्विटर पर गोल्ड कलर का टिक पाने के लिए हर महीने 1,000 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) खर्च करने होंगे।

सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने एक ट्वीट में ट्विटर के इस प्लान की जानकारी दी है। मैट ने बताया कि ट्विटर विभिन्न कंपनियों को ईमेल भेजकर 1,000 डॉलर के मंथली सब्सक्रिप्शन पर गोल्ड टिक पाने का ऑफर दे रही है। ऑफर में यह भी कहा गया है कि अगर किसी संस्थान की कई सहयोगी कंपनियां हैं, तो वह 1,000 डॉलर का मंथली सब्सक्रिप्शन लेने के बाद सहयोगी कंपनी के लिए सिर्फ 50 डॉलर प्रति महीने के सब्सक्रिप्शन पर गोल्ड टिक ले सकती है।

मैट के मुताबिक, मेल में यह भी कहा गया है कि जो कंपनियां 1,000 डॉलर प्रति माह का मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे। उनके ट्विटर खाते से गोल्ड टिक हटा लिया जाएगा। बता दें कि ट्विटर ने अभी तक आधिकारिक रूप से 'Twitter Gold' और इसकी कीमतों के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें