Get App

Diwali Bonus: FMCG और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कर्मचारियों को मिल सकता है ज्यादा दीवाली बोनस, जानें बैंकों का क्या है हाल

मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर में काम करने वाली कर्मचारियों के लिए यह दिवाली अधिक खुशियों भरा हो सकता है। दरअसल ह्यूमन रिसोर्स और स्टाफिंग फर्मों का मानना है कि इस दिवाली इन दोनों सेक्टर के कर्मचारियों को उनकी मंथली सैलरी का करीब 20 प्रतिशत तक बोनस मिल सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 2:03 PM
Diwali Bonus: FMCG और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कर्मचारियों को मिल सकता है ज्यादा दीवाली बोनस, जानें बैंकों का क्या है हाल
भारत की IT कंपनियां अपनी पारंपरिक बोनस स्ट्रक्चर को कम कर रही हैं

मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर में काम करने वाली कर्मचारियों के लिए यह दिवाली अधिक खुशियों भरा हो सकता है। दरअसल ह्यूमन रिसोर्स और स्टाफिंग फर्मों का मानना है कि इस दिवाली इन दोनों सेक्टर के कर्मचारियों को उनकी मंथली सैलरी का करीब 20 प्रतिशत तक बोनस मिल सकता है। स्टाफिंग फर्म CIEL HR ने मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट की करीब 160 कंपनियों के बीच एक सर्वे कराया है। सर्वे में 58 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि वे इस साल दीवाली में कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बोनस की अधिकतम राशि 10,000 रुपये तक सीमित रह सकती है।

CIEL HR के डायरेक्टर संतोष नायर ने कहा, “मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में दीवाली बोनस दिया जाना एक आम बात है। बोनस की औसतन राशि 7,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होती है।” कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत के बदले ईनाम के तौर दी जाने वाली अतिरिक्त राशि बोनस होती है।

नियमों के मुताबिक हर कर्मचारी को दिवाली बोनस देना अनिवार्य नहीं है। सभी कंपनियां अपने कुछ मानदंड बनाए होती हैं, जिसके आधार पर कोई कर्मचारी बोनस पाने के लिए योग्य होता है। मानदंड तय करने का अधिकार कंपनी के विवेक पर छोड़ दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें