मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर में काम करने वाली कर्मचारियों के लिए यह दिवाली अधिक खुशियों भरा हो सकता है। दरअसल ह्यूमन रिसोर्स और स्टाफिंग फर्मों का मानना है कि इस दिवाली इन दोनों सेक्टर के कर्मचारियों को उनकी मंथली सैलरी का करीब 20 प्रतिशत तक बोनस मिल सकता है। स्टाफिंग फर्म CIEL HR ने मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट की करीब 160 कंपनियों के बीच एक सर्वे कराया है। सर्वे में 58 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि वे इस साल दीवाली में कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बोनस की अधिकतम राशि 10,000 रुपये तक सीमित रह सकती है।