फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato और क्विक कॉमर्स फर्म Blinkit का संचालन करने वाली कंपनी Eternal Ltd (पहले Zomato) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 90 प्रतिशत गिरावट आई है। यह सिर्फ 25 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 253 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।