Get App

Eternal Q1 results: जोमैटो की पेरेंट कंपनी का मुनाफा 90% गिरा, रेवेन्यू में तगड़ा उछाल; 7% चढ़कर बंद हुआ स्टॉक

Eternal Ltd (पहले Zomato) को Q1FY26 में 90% मुनाफा गिरावट का झटका लगा। हालांकि, रेवेन्यू 70% उछला। Blinkit का घाटा बढ़ा लेकिन रेवेन्यू दोगुना हुआ। निवेशकों ने नतीजों पर पॉजिटिव रिएक्शन दिया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 4:21 PM
Eternal Q1 results: जोमैटो की पेरेंट कंपनी का मुनाफा 90% गिरा, रेवेन्यू में तगड़ा उछाल; 7% चढ़कर बंद हुआ स्टॉक
रिजल्ट के ऐलान के बाद NSE पर Eternal के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखी।

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato और क्विक कॉमर्स फर्म Blinkit का संचालन करने वाली कंपनी Eternal Ltd (पहले Zomato) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 90 प्रतिशत गिरावट आई है। यह सिर्फ 25 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 253 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

रेवेन्यू में तगड़ा उछाल

मार्च में Zomato से Eternal में रीब्रांड हुई इस कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 70.4% बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल इसी अवधि में 4,206 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 5,833 करोड़ रुपये था।

हालांकि कंपनी के कुल खर्च जून तिमाही में 7,433 करोड़ रुपये तक पहुंच गए, जो कि सालभर पहले 4,203 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही के 6,104 करोड़ रुपये की तुलना में कहीं अधिक है। Eternal के पास इस तिमाही के अंत तक 18,857 करोड़ रुपये का नकद भंडार रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले लगभग अपरिवर्तित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें