Get App

Exclusive: Infosys ने मार्जिन में कमी के कारण घटाया कर्मचारियों का औसत वेरिएबल पे, जून तिमाही में 70% रहेगा

इंफोसिस (Infosys) ने मार्जिन में कमी के कारण मौजूदा जून तिमाही में अपने कर्मचारियों को दिए जाने वेरिएबल भुगतान (Variable Pay) को घटा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2022 पर 8:46 PM
Exclusive: Infosys ने मार्जिन में कमी के कारण घटाया कर्मचारियों का औसत वेरिएबल पे, जून तिमाही में 70% रहेगा
IDBI Capital ने इंफोसिस में अपनी Buy रेटिंग बनाए रखते हुए टारगेट बदलकर 2,020 रुपये कर दिया है।

दिग्ग्ज भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने मार्जिन में कमी के कारण मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपने कर्मचारियों को दिए जाने वेरिएबल भुगतान (Variable Pay) को घटा दिया है। कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में बताया कि संस्थान के स्तर पर औसत वेरिएबल भुगतान इस तिमाही में 70 फीसदी रहेगा। मनीकंट्रोल ने इस ईमेल की एक कॉपी देखी है।

विप्रो (Wipro) और टाटा कंसल्टेंसीज सर्विसेज (TCS) जैसी इसकी प्रतिद्वंदी आईटी कंपनियां पहले ही मार्जिन में कमी के कारण जून तिमाही में वेरिएबल पे के भुगतान को टाल या कम कर चुकी है। कर्मचारियों की बढ़ती सैलरी और नए टैलेंट हायर करने के लिए अधिक प्रीमियम का भुगतान करने जैसे कारणों के कारण आईटी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव बढ़ा है। साथ ही ये कंपनियां कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर जाने की अधिक दर से जूझ रही हैं।

इंफोसिस ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा है कि कंपनी हायरिंग और सैलरी पैकेज में संशोधन के जरिए कर्मचारियों में निवेश कर ग्रोथ को बढ़ा रही है। ईमेल में आगे कहा गया है, 'इन निवेशों ने शार्ट-टर्म में कंपनी के मार्जिन पर असर डाला है। हालांकि हम आने वाली तिमाहियों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।' मनीकंट्रोल तुरंत पता नहीं लगा सका कि यह ईमेल कब भेजा गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें