दिग्ग्ज भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने मार्जिन में कमी के कारण मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपने कर्मचारियों को दिए जाने वेरिएबल भुगतान (Variable Pay) को घटा दिया है। कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में बताया कि संस्थान के स्तर पर औसत वेरिएबल भुगतान इस तिमाही में 70 फीसदी रहेगा। मनीकंट्रोल ने इस ईमेल की एक कॉपी देखी है।