Flipkart Layoff : Walmart के स्वामित्व वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) छंटनी की तैयारी में है। कंपनी अपने करीब 1500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। यह कंपनी के टोटल वर्कफोर्स का करीब 5-7 फीसदी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कर्मचारियों के परफॉर्मेंस का रिव्यू कर रही है मार्च-अप्रैल 2024 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। कर्मचारियों के परफॉर्मेंस के आधार पर छंटनी का निर्णय लिया जाना है। बता दें कि फ्लिपकार्ट में कुल 22,000 कर्मचारी हैं।
