Forbes World Best Employers Rankings 2022: फोर्ब्स (Forbes) ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को काम करने के लिहाज से भारत की सबसे अच्छी और दुनिया की 20वीं सबसे बेस्ट इंप्लॉयर्स कंपनी (India best employer) बताया है। फोर्ब्स की ओर से जारी किए गए ताजा रैकिंग में रेवेन्यू (Revenues), प्रॉफिट (Profits) और मार्केट वैल्यू (Market Value) के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।