Foxconn की एक सब्सिडियरी (कंपनी) तमिलनाडु में एक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार से बातचीत कर रही है। इस प्लांट में 20 करोड़ डॉलर निवेश करने का प्लान है। मामले से जुड़े दो सूत्रों ने यह जानकारी दी। Foxconn Industrial Internet (FII) के सीईओ ब्रांड चेंग और कंपनी के दूसरे एग्जिक्यूटिव्स ने पिछले हफ्ते तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की थी। उनकी बातचीत राज्य के मुख्यमंत्री से भी हुई थी। तमिलनाडु सरकार ने इस बारे में एक स्टेटमेंट में बताया है। हालांकि, उसने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।