Free Fire: क्या सिंगापुर और भारत के रिश्तों में एक वीडियो गेम ऐप की वजह से दरार आ सकती है? Free Fire गेमिंग ऐप के बारे में तो कम से कम ऐसा ही लग रहा है। ऐसा नहीं है कि भारत ने पहली बार किसी ऐप पर बैन लगाया है। इससे पहले 2020 में भी सरकार ने कई चाइनीज ऐप पर पाबंदी लगाई थी। इसमें बेहद लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUBG भी शामिल था। लेकिन सिंगापुर की नाराजगी PUBG बैन होने पर नहीं बल्कि Free Fire गेमिंग ऐप बंद करने से है। PUBG की तरह Free Fire भी बैटलग्राउंड सरवाइवल गेम है। इस गेम को सिंगापुर की कंपनी Sea ltd ने डिवेलप किया है और इसकी मार्केटिंग भी वही करती है।
