Gautam Adani Succession Plan: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) की योजना 70 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट लेने की है। अभी वह 62 वर्ष के हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक इंटरव्यू के हवाले से दावा किया है कि वह वर्ष 2030 के शुरुआती महीनों में वह अपने बेटों को ग्रुप की कमान सौंप सकते हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अदाणी ने अपने दो बेटों और दो भतीजों से परिवार में दोपहर के भोजन पर आश्चर्यजनक सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि क्या वे अदाणी ग्रुप के कारोबारों को विभाजित करना और अलग होना पसंद करेंगे, या वे एकजुट रहना पसंद करेंगे? गौतम अदाणी ने इस मामले में उन्हें निर्णय लेने के लिए तीन महीने का समय दिया।