भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी कम महंगाई (Low Inflation Regime) के दौर में वापस जा सकती है और कड़े मॉनिटरी पॉलिसी अपनाने वाले दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों को इसे ध्यान में रखना चाहिए। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रघुराम राजन ने कहा कि केंद्रीय बैंकों को खुद से पूछना चाहिए कि जब महंगाई निचले से उच्च स्तर पर पहुंची, क्या उस वक्त उनकी नीतियां इसे रोकने के लिए पर्याप्त रूप से चुस्त थीं। राजन ने शुक्रवार को बैंक ऑफ थाईलैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स की तरफ से आयोजित एक सम्मेलन में कहा, "हमें संभावित रूप से कम महंगाई वाले शासन में वापस जाने के लिए तैयार रहना चाहिए।"
