Get App

कम महंगाई वाले दौर में वापस जा सकती है ग्लोबल इकोनॉमी: RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) मे कहा कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों को यह आकलन करने की जरूरत है कि क्या उन्होंने महंगाई में तेजी को जानबूझकर मान्यता नहीं दी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2022 पर 5:55 PM
कम महंगाई वाले दौर में वापस जा सकती है ग्लोबल इकोनॉमी: RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन
रघुराम राजन फिलहाल शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में फाइनेंस के प्रोफेसर हैं

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी कम महंगाई (Low Inflation Regime) के दौर में वापस जा सकती है और कड़े मॉनिटरी पॉलिसी अपनाने वाले दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों को इसे ध्यान में रखना चाहिए। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रघुराम राजन ने कहा कि केंद्रीय बैंकों को खुद से पूछना चाहिए कि जब महंगाई निचले से उच्च स्तर पर पहुंची, क्या उस वक्त उनकी नीतियां इसे रोकने के लिए पर्याप्त रूप से चुस्त थीं। राजन ने शुक्रवार को बैंक ऑफ थाईलैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स की तरफ से आयोजित एक सम्मेलन में कहा, "हमें संभावित रूप से कम महंगाई वाले शासन में वापस जाने के लिए तैयार रहना चाहिए।"

बता दें कि रघुराम राजन इस वक्त, शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में फाइनेंस के प्रोफेसर हैं।

आखिर क्यों समय से नहीं रोक पाए महंगाई?

राजन ने कहा, "हमें यह देखने की जरूरत है कि हम किन परिस्थियों की वजह से अपनी नीतियों को चुस्त नहीं कर सकें। उन्होंने कहा, "हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि क्या हमने महंगाई में तेजी को जानबूझकर मान्यता नहीं दी। या हम असल में अपने इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल करने का इंतजार कर रहे थे और अगली बार के लिए इसे संरक्षित करना चाहते थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें