जीएमआर ग्रुप की सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports) की दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) को दिल्ली हवाई अड्डे के लिए यूजर्स डेवलपमेंट फी (यूडीएफ) में अच्छी-खासी बढ़ोतरी करने के लिए नियामक से मंजूरी मिल गई है। डायल का लक्ष्य इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और दिल्ली एयरपोर्ट को हब बनाने का है और लंबी दूरी के फ्लाइट्स को प्रोत्साहित करने का है। जीएमआर एयरपोर्ट्स ने खुद इसका खुलासा किया है। कंपनी का कहना है कि एयरपोर्ट्स इकनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AERA) ने दिल्ली एयरपोर्ट के लिए इसके वैरिएबल टैरिफ प्लान को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा ऐरोनॉटिक टैरिफ में भी बढ़ोतरी होगी। यह ऑर्डर 16 अप्रैल 2025 से लागू होगा।