Get App

24 मई से फिर शुरू होगी Go First की उड़ानें, लेकिन इस कारण हो सकती है टिकटों की मारामारी

सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली गो फर्स्ट (Go First) की उड़ाने पिछले कुछ दिनों से बंद हैं। हालांकि अब सूत्रों के मुताबिक इसके विमान एक बार फिर 24 मई को आसमान में दिख सकते हैं। हालांकि उड़ानें शुरू होने के बाद टिकटों की मारामारी हो सकती है। जानिए ऐसा क्यों हो सकता है और उड़ानें फिर शुरू करने के लिए कंपनी की क्या योजना है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 11, 2023 पर 8:55 AM
24 मई से फिर शुरू होगी Go First की उड़ानें, लेकिन इस कारण हो सकती है टिकटों की मारामारी
Go First ने उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए सरकार से अपनी योजना पर बातचीत कर रही है। आज 11 मई को एक बैठक के बाद यह अथॉरिटीज के पास बुकिंग फिर से शुरू करने की मंजूरी हासिल करने के लिए पहुंचेगी।

सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली गो फर्स्ट (Go First) की उड़ाने पिछले कुछ दिनों से बंद हैं। हालांकि अब सूत्रों के मुताबिक इसके विमान एक बार फिर 24 मई को आसमान में दिख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक दिक्कतों से जूझ रहे विमानन कंपनी ने 23 विमानों के साथ उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए कारोबारी योजना तैयार की है। हालांकि अभी यह पहले के शेड्यूल से कम उड़ानें ही आयोजित करेगी। दिल्ली के मुख्य एयरपोर्ट से इसके पास 51 डिपार्चर स्लॉट्स यानी उड़ानों का स्लॉट्स और मुंबई के मुख्य एयरपोर्ट से 37 स्लॉट्स हैं लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के दावे के मुताबिक 24 मई को जब यह अपनी सर्विसेज फिर से शुरू करेगी तो इसके शेड्यूल में कटौती होगी। इसका मतलब है कि उड़ानें शुरू होने के बाद टिकटों की मारामारी हो सकती है क्योंकि शेड्यूल और विमानों की संख्या कम होगी।

बुकिंग के लिए मंजूरी लेने की तैयारी

विमानन कंपनी ने उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए सरकार से अपनी योजना पर बातचीत कर रही है। आज 11 मई को एक बैठक के बाद यह अथॉरिटीज के पास बुकिंग फिर से शुरू करने की मंजूरी हासिल करने के लिए पहुंचेगी। गो फर्स्ट ने विमान नियामक डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के पास दाखिल करने के लिए एक रिजम्प्शन प्लान भी तैयार किया है। इस प्लान में कितने विमान शुरू किए जाएंगे और कहां के लिए टिकटों की बुकिंग करनी है, इसकी डिटेल्स है।

Go First को NCLT ने दी बड़ी राहत, लेकिन बोर्ड और मैनेजमेंट सस्पेंड

Go First को NCLT से मिली है बड़ी राहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें