सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली गो फर्स्ट (Go First) की उड़ाने पिछले कुछ दिनों से बंद हैं। हालांकि अब सूत्रों के मुताबिक इसके विमान एक बार फिर 24 मई को आसमान में दिख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक दिक्कतों से जूझ रहे विमानन कंपनी ने 23 विमानों के साथ उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए कारोबारी योजना तैयार की है। हालांकि अभी यह पहले के शेड्यूल से कम उड़ानें ही आयोजित करेगी। दिल्ली के मुख्य एयरपोर्ट से इसके पास 51 डिपार्चर स्लॉट्स यानी उड़ानों का स्लॉट्स और मुंबई के मुख्य एयरपोर्ट से 37 स्लॉट्स हैं लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के दावे के मुताबिक 24 मई को जब यह अपनी सर्विसेज फिर से शुरू करेगी तो इसके शेड्यूल में कटौती होगी। इसका मतलब है कि उड़ानें शुरू होने के बाद टिकटों की मारामारी हो सकती है क्योंकि शेड्यूल और विमानों की संख्या कम होगी।