पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलू शेट्टी (Challa Sreenivasulu Setty) बनेंगे। उनके नाम को अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट (ACC) की मंजूरी मिल चुकी है। कमेटी ने 6 अगस्त को इसका ऐलान किया था कि शेट्टी को एसबीआई का चेयरमैन बनाने के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब शेट्टी 28 अगस्त 2024 को या इससे पहले अपना पदभार संभाल सकते हैं। कमेटी के बयान के मुताबिक एसबीआई के चेयरमैन के रूप में शेट्टी का कार्यकाल तीन साल के लिए होगा। केंद्र सरकार के तहत स्वायत्त संस्था फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (FSIB) ने 3 जुलाई को बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से एक शेट्टी के नाम की चेयरमैन पद के लिए सिफारिश की थी।