केंद्रीय मंत्रिमंडल स्पेक्ट्रम बकाया के मामले में एकबारगी छूट यानि वन टाइम वेवर की राहत दे सकता है। यह छूट 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रह सकती है। लेकिन यह छूट रक्षा, रेलवे और स्पेस जैसे सरकारी विभागों के लिए होगी। CNBCTV-18 के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि छूट पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) या टेलिकॉम सेक्टर की प्राइवेट कंपनियों के लिए नहीं होगी। इसका मतलब है कि टेलिकॉम कंपनियों वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, रिलायंस जियो, टाटा टेलीसर्विसेज को कोई राहत नहीं मिलेगी।