सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैकस (GST) पर कंपन्सेशन सेस (Compensation Cess) लगाए जाने की समयसीमा करीब चार साल बढ़ाकर 31 मार्च 2026 तक कर दी है। फाइनेंस मिनिस्ट्री (Finance Ministry) की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, एक जुलाई 2022 से 31 मार्च 2026 तक GST कंपन्सेशन सेस लगाया जाना जारी रहेगा।