कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने जीरोधा एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Zerodha Asset Management Private Limited) और उसके डायरेक्टरों पर तय समयसीमा के भीतर चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) की नियुक्ति नहीं कर पाने के लिए जुर्माना लगाया है। जिन डायरेक्टरों पर जुर्माना लगाया गया है, उसमें कंपनी के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) भी शामिल है। जीरोधा एसेट मैनेजमेंट ने 9 जनवरी 2024 को खुद से मंत्रालय में एक एप्लिकेशन जमा किया था, जिसमें यह स्वीकार किया गया कि उन्होंने अभी तक CFO की नियुक्ति नहीं की है, जो कंपनी एक्ट 2013 की धारा 203 का उल्लंघन है।
