सरकार हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) में शुरुआती ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की 29.5 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें से 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया जा सकता है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अगर ऐसा होता है तो सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी घटकर 26 फीसदी हो जाएगी। हालांकि, अधिकारियों ने पहले मनीकंट्रोल को बताया था कि निवेशकों की कमजोर डिमांड के कारण सरकार हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में 5-6 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री कर सकती है।