GST Fraud: मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में केंद्र और राज्य के GST अधिकारियों ने 15,851 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) दावों का खुलासा किया है। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 29 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, इस बार फर्जी कंपनियों की संख्या कम रही।