GST Reforms: देश में एक बार फिर से त्योहारों का सीजन आने वाला है और इसके साथ ही बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद बढ़ गई है। बीते दिनों केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी के स्लैब में बदलाव को लेकर एक अच्छी खबर आई जो इस रौनक को और बढ़ा सकती है। बे कैपिटल इन्वेस्टमेंट्स एडवाइजर्स के CIO केयूर मजूमदार ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि, 'जीएसटी में बदलाव सितंबर तक हो सकता है, जो दिवाली जैसे त्योहारों के आने से ठीक पहले होगा। उनका मानना है कि सरकार का यह कदम लोगों का मूड और खरीदारी, दोनों को बूस्ट करेगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में नई जान आ सकती है।'