Get App

GST Reforms: 'सितंबर में होगा GST में रिफॉर्म, त्योहारों में बढ़ेगी खरीदारी': बे कैपिटल के CIO केयूर मजूमदार

Bay Capital CIO Keyur Majmudar: अमेरिका के भारत पर लगाए गए 25% एक्सट्रा टैरिफ पर उन्होंने कहा कि बाजार ने इस खबर को पहले ही पचा लिया है। अब बाजार पर अब इसका कोई बड़ा या नया असर नहीं पड़ेगा। पिछले एक साल से बाजार लगभग एक ही जगह पर है, लेकिन अब मार्केट का ध्यान बाहरी खबरों से हटकर देश के अंदरूनी मामलों पर जाएगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 10:19 AM
GST Reforms: 'सितंबर में होगा GST में रिफॉर्म, त्योहारों में बढ़ेगी खरीदारी': बे कैपिटल के CIO केयूर मजूमदार
मजूमदार ने बताया कि, जीएसटी के आसान होने से उन कंपनियों को फायदा होगा जिनकी मांग देश के भीतर ज्यादा है

GST Reforms: देश में एक बार फिर से त्योहारों का सीजन आने वाला है और इसके साथ ही बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद बढ़ गई है। बीते दिनों केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी के स्लैब में बदलाव को लेकर एक अच्छी खबर आई जो इस रौनक को और बढ़ा सकती है। बे कैपिटल इन्वेस्टमेंट्स एडवाइजर्स के CIO केयूर मजूमदार ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि, 'जीएसटी में बदलाव सितंबर तक हो सकता है, जो दिवाली जैसे त्योहारों के आने से ठीक पहले होगा। उनका मानना है कि सरकार का यह कदम लोगों का मूड और खरीदारी, दोनों को बूस्ट करेगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में नई जान आ सकती है।'

उनका मानना है कि इस साल के दूसरे छमाही में बाजार का ध्यान टैरिफ यानी टैक्स की खबरों से हटकर इन सुधारों से घरेलू बाजार में होने वाली मांग पर जाएगा। उन्होंने कहा, 'आखिरकार, कंपनियों को फायदा होना ही चाहिए ताकि बाजार और ऊपर जा सके।'

टैरिफ का क्या होगा असर?

जब उनसे पूछा गया कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% एक्सट्रा टैरिफ का क्या असर होगा, तो उन्होंने कहा कि बाजार ने इस खबर को पहले ही पचा लिया है। अब बाजार पर अब इसका कोई बड़ा या नया असर नहीं पड़ेगा। उनका कहना है कि पिछले एक साल से बाजार लगभग एक ही जगह पर है, लेकिन अब मार्केट का ध्यान बाहरी खबरों से हटकर देश के अंदरूनी मामलों पर जाएगा। मजूमदार के मुताबिक, सरकार ने हाल ही में जीएसटी को आसान बनाने की बात कही है। उनका मानना है कि सरकार की कोशिशें घरेलू खरीदारी और विकास को बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें