GST में रजिस्टर्ड फर्जी कंपनियों और गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के दावों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एक नई पहल की है। CBIC के चेयरमैन विवेक जोहरी ने कहा, केंद्र सरकार सभी कंपनियों के एड्रेस के लिए जियोटैगिंग को अनिवार्य बनाने की योजना बना रही है। इसके साथ ही जो कंपनियां रिस्की होंगी उनके लिए बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन भी जरूरी बना दिया जाएगा।