Get App

HAL बनाएगी फाइटर जेट का इंजन, LCA Mk2 में होगा इस्तेमाल; अमेरिकी कंपनी से मिलेगी टेक्नोलॉजी

HAL और GE Aerospace भारत में LCA Mk2 के लिए F414 फाइटर जेट इंजन का निर्माण करेंगे। GE तकनीक का 80% ट्रांसफर करेगा। HAL को CCS के Tejas Mk-1A ऑर्डर और मजबूत पाइपलाइन के आधार पर ₹6,360 का टारगेट प्राइस मिला।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 8:16 PM
HAL बनाएगी फाइटर जेट का इंजन, LCA Mk2 में होगा इस्तेमाल; अमेरिकी कंपनी से मिलेगी टेक्नोलॉजी
HAL के शेयर शुक्रवार को 0.13% की मामूली बढ़त के साथ 4,480.00 रुपये पर बंद हुए थे।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) एयरोस्पेस साथ मिलकर भारत में फाइटर जेट इंजन बनाने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बार में औपचारिक बातचीत जल्द शुरू होने वाली है। इस बातचीत के अगले तीन महीनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।

जून 2023 में हुआ था ऐलान

यह समझौता पहली बार जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान घोषित किया गया था। इसके तहत भारत में GE के F414 इंजन का उत्पादन किया जाएगा, जो Light Combat Aircraft (LCA) Mk2 में इस्तेमाल होंगे। अमेरिकी कांग्रेस ने पिछले साल इस डील को मंजूरी दी थी। इससे भारत में मैन्युफैक्चरिंग का रास्ता साफ हुआ था।

80% टेक्नोलॉजी ट्रांसफर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें