Haldiram & Bikaji: Bikaji की लिस्टिंग के एक हफ्ते बाद कंपनी के प्रमोटर के शिव रतन अग्रवाल के भाइयों ने भी IPO का प्लान बनाना शुरू कर दिया है। सीएनबीसी-टीवी18 को मिली जानकारी के मुताबिक, वे अगले 18 महीने में आईपीओ पेश कर सकते हैं। ये इंडिया में स्नैक के सबसे बड़े ब्रांड हल्दीराम्स (Haldiram's) के मालिक हैं। ये दिल्ली और नागपुर के अपने बिजनेस का विलय कर रहे हैं। इसका मकसद हल्दीराम्स को इंडिया में और मजबूत बनाना है। नागपुर की हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल (Haldiram Foods International) को सबसे बड़े भाई शिव किशन अग्रवाल चलाते हैं। दिल्ली की हल्दीराम स्नैक्स को छोटे भाई मनोहर अग्रवाल और मधुसूदन अग्रवाल चलाते हैं। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होगा कि अभी हल्दीराम की दो कंपनियां है। इसके अलावा बीकाजी और हल्दीराम के मालिक भाई हैं।