Havells India June Quarter Results: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैवेल्स इंडिया ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 347.72 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 407.90 करोड़ रुपये से 14.7 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 प्रतिशत गिरकर 5455.35 करोड़ रुपये रह गया। जून 2024 तिमाही में यह 5806.21 करोड़ रुपये था।