Get App

Havells India Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 15% घटा, रेवेन्यू में 6% की गिरावट

Havells India Q1 Results: हैवेल्स इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान उसके खर्च बढ़कर 5054.78 करोड़ रुपये के हो गए। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 12:08 AM
Havells India Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 15% घटा, रेवेन्यू में 6% की गिरावट
Havells का शेयर 21 जुलाई को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1535.40 रुपये पर बंद हुआ।

Havells India June Quarter Results: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैवेल्स इंडिया ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। ​तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 347.72 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 407.90 करोड़ रुपये से 14.7 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 प्रतिशत गिरकर 5455.35 करोड़ रुपये रह गया। जून 2024 तिमाही में यह 5806.21 करोड़ रुपये था।

हैवेल्स इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान उसके खर्च बढ़कर 5054.78 करोड़ रुपये के हो गए। एक साल पहले खर्च 5334.54 करोड़ रुपये के थे। कंपनी का मार्केट कैप 96300 करोड़ रुपये है। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 21,745.81 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,488.84 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 23.75 करोड़ रुपये रही थी।

गर्मी कम रहने के चलते मांग में रही गिरावट

हैवेल्स इंडिया के मैनेजमेंट ने जून 2025 तिमाही के कमजोर प्रदर्शन के लिए इस साल की हल्की गर्मी को जिम्मेदार बताया है, जिसके कारण कूलिंग प्रोडक्ट्स की खरीद में गिरावट आई। इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में इस बात पर जोर दिया गया कि उपभोक्ता मांग सुस्त बनी रही, जबकि इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग में बढ़ोतरी कायम रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें