Get App

HCL Tech News: सुस्त जून तिमाही के बाद बड़ी उपलब्धि, Verizon से मिली 210 करोड़ डॉलर की डील, करना होगा यह काम

HCL Tech News: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक ने वेरिजोन बिजनेस (Verizon Business) के साथ बड़ी कारोबारी डील की है। कंपनी ने 10 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इसने वेरिजोन बिजनेस के साथ 210 करोड़ डॉलर की डील पर साइन किए हैं। अप्रैल-जून तिमाही के सुस्त प्रदर्शन के बाद यह सौदा देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 11, 2023 पर 10:42 AM
HCL Tech News: सुस्त जून तिमाही के बाद बड़ी उपलब्धि,  Verizon से मिली 210 करोड़ डॉलर की डील, करना होगा यह काम
Verizon के साथ डील से HCL के रेवेन्यू पर नवंबर 2023 से छह साल तक पॉजिटिव असर दिखेगा।

HCL Tech News: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक ने वेरिजोन बिजनेस (Verizon Business) के साथ बड़ी कारोबारी डील की है। कंपनी ने 10 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इसने वेरिजोन बिजनेस के साथ 210 करोड़ डॉलर की डील पर साइन किए हैं। इस डील के तहत कंपनी इसके ग्लोबल एंटरप्राइज कस्टमर्स के नेटवर्क सर्विसेज को मैनेज करेगी। अप्रैल-जून तिमाही के सुस्त प्रदर्शन के बाद यह सौदा देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में एचसीएल टेक ने 156 करोड़ डॉलर की डील हासिल की थी जबकि इससे पहले की सात तिमाहियों में 200 करोड़ डॉलर से अधिक की डील मिले थे।

क्या है इस डील में

एचसीएल और वेरिजोन के बीच जो डील हुई है, उसके तहत वेरिजोन की ग्राहक कंपनियों को बड़े पैमाने पर वायरलाइन सर्विस डिलीवरी की जाएगी। इसके लिए वेरिजोन अपनी नेटवर्किंग पावर, सॉल्यूशनिंग और स्केल को एचसीएल की सर्विस मैनेज करने की क्षमता का इस्तेमाल करेगी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक वेरिजोन कस्टमर एक्विजिशन, सेल्स, सॉल्यूशनिंग और ओवरऑल प्लानिंग और डेवलपमेंट का काम देखेगी जबकि एचसीएल बिक्री के बाद का काम करने और सपोर्ट का काम संभालेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें