HCL Tech News: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक ने वेरिजोन बिजनेस (Verizon Business) के साथ बड़ी कारोबारी डील की है। कंपनी ने 10 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इसने वेरिजोन बिजनेस के साथ 210 करोड़ डॉलर की डील पर साइन किए हैं। इस डील के तहत कंपनी इसके ग्लोबल एंटरप्राइज कस्टमर्स के नेटवर्क सर्विसेज को मैनेज करेगी। अप्रैल-जून तिमाही के सुस्त प्रदर्शन के बाद यह सौदा देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में एचसीएल टेक ने 156 करोड़ डॉलर की डील हासिल की थी जबकि इससे पहले की सात तिमाहियों में 200 करोड़ डॉलर से अधिक की डील मिले थे।