HCL Technologies June Quarter Results: आईटी कंपनी HCL Technologies Ltd के मालिकों के लिए अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 3843 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 4257 करोड़ रुपये से 9.7 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 30349 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 28057 करोड़ रुपये था।