दिग्गज आईटी कंपनी HCLTech अक्टूबर महीने से 7 फीसदी सैलरी हाइक करने जा रही है। वहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 12 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। HCLTech के चीफ पीपुल ऑफिसर रामचंद्रन सुंदरराजन ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि दिसंबर तिमाही में वेतन वृद्धि का उसके ऑपरेटिंग मार्जिन पर बेहद कम प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि HCLTech ने आज 14 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं।