Get App

HDFC Bank का बड़ा प्लान, इस कारण ICICI Bank समेत दुनिया के दिग्गज बैंकों को लोन बेचने की है तैयारी

HDFC Bank News: एचडीएफसी बैंक ने जून में अपने लोनबुक से 5 हजार करोड़ रुपये का लोन बेचा था। कुछ समय पहले खुलासा हुआ था कि यह देश की लोन एसेट मैनेजमेंट कंपनियों से 10 हजार करोड़ रुपये तक का लोन बेचने के लिए बातचीत कर रहा है। अब सामने आया है कि 8400 करोड़ रुपये का लोन बेचने के लिए यह दुनिया के बड़े-बड़े बैंकों से बात कर रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 1:29 PM
HDFC Bank का बड़ा प्लान, इस कारण ICICI Bank समेत दुनिया के दिग्गज बैंकों को लोन बेचने की है तैयारी
मूडीज रेटिंग की एक इकाई इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तिमाही में आखिरी में HDFC Bank का क्रेडिट और डिपॉजिट का रेश्यो 104 फीसदी था जोकि पिछले तीन वित्त वर्षों में 85 फीसदी से 88 फीसदी के बीच था।

HDFC Bank News: प्राइवेट सेक्टर में देश का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank कुछ बैंकों से 8400 करोड़ रुपये (100 करोड़ डॉलर) तक का लोन बेचने के लिए बातचीत कर रहा है। बैंक की यह कोशिश अपने क्रेडिट बुक को हल्का करने और डिपॉजिट के हिसाब से इसे लाने के लिए यह कदम उठा रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह बार्कलेज, सिटीग्रुप और जेपीमॉर्गन जैसे दिग्गजों से बाचतीत कर रहा है। इसमें आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल है। ब्लूमबर्ग की एक पूर्व रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा एचडीएफसी बैंक लोन एसेट मैनेजमेंट कंपनियों से भी 10 हजार करोड़ रुपये तक का लोन बेचने के लिए बातचीत कर रहा है। बैंक पहले ही जून में 5 हजार करोड़ रुपये का लोन बेच चुका है लेकिन खरीदार का खुलासा नहीं हो पाया है।

पास थ्रू सर्टिफिकेट के जरिए होगी बिक्री

एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट बुक को हल्का करने के लिए दुनिया भर के कई दिग्गज बैंकों से बाचतीत कर रहा है। हालांकि लोन पोर्टफोलियो के बिक्री का जो प्रस्ताव है, उसकी शर्तों पर अभी अंतिम बात नहीं बनी है लेकिन सूत्र के मुताबिक यह पास थ्रू सर्टिफिकेट के जरिए हो सकता है। पास थ्रू सर्टिफिकेट एक डेट इंस्ट्रूमेंट है।

लोन की तेज ग्रोथ की दिक्कतों से जूझ रहे भारतीय बैंक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें