HPCL June Quarter Results: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 4110.93 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 633.94 करोड़ रुपये से 548.47 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी की कुल इनकम सालाना आधार पर 0.65 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 120700.34 करोड़ रुपये पर आ गई। जून 2024 तिमाही में यह 121488.56 करोड़ रुपये थी।