मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी 'HMD ग्लोबल' भारत को अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बनाकर यहां से यूरोप और अमेरिका को स्मार्टफोन और फीचर फोन का एक्सपोर्ट शुरू करेगी। कंपनी ने यहां से मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के बाजारों में अपने प्रोडक्ट्स को भेजना शुरू किया है। दो साल पहले कंपनी ने प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत भारतीय कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के प्लांट्स में बनने वाले फीचर फोन का एक्सपोर्ट शुरू किया था और नोकिया ब्रांड वाले G42 स्मार्टफोन को भी इसमें जोड़ा था।