हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने शुक्रवार 17 फरवरी को अपने आटे और नमक के कारोबार को बेचने का ऐलान किया। यह दिग्गज एफएमसीजी कंपनी भारतीय मार्केट में अपने आटे को 'अन्नपूर्णा' और नमक को 'कैप्टन कूक' ब्रांड के नाम से बेचती है। HUL ने बताया कि इन दोनों कारोबार को ₹60.4 करोड़ में उमा ग्लोबल फूड्स और उमा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को बेचा जा रहा है। ये दोनों कंपनियां सिंगापुर मुख्यालय वाली कंपनी रिएक्टिवेट ब्रांड्स इंटरनेशनल की सब्सिडियरी कंपनी है। HUL ने बताया कि उसने कुछ समय पहले 'गैर-प्रमुख सेगमेंट से बाहर निकलने' की योजना का ऐलान किया था। यह समझौता इसी रणनीति के तहत किया गया है।